SBI Personal Loan : भारतीय स्टेट बैंक मे ज्यादातर सभी व्यक्तियो के खाते होते है, पर अधिकतर लोगो को जरुत पडने पर कही से लोन नही मिल पाता है, तो उनके लिए यह लेख काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है, क्योकी इस लेख मे बताएगे किस प्रकार से आपक SBI Personal Loan आसानी से ले सकते है, और जरुरी नियमो शर्तो के साथ साथ ब्याज और मासिक EMI पर भी ध्यान दे सकते है, की आपको यह लोन कितना मिलेगा तथा कितने रुपये प्रति महीने की EMI होगी साथ ही साथ ब्याज कितना क्या होगा।
SBI Bank Loan लेने के कई प्रकार होते है, पर्सनल लोन, होम लोन, कार लोन, शिक्षा लोन, केसीसी लोन आदि बहुत से लोन है, जिसके लिए अलग अलग प्रक्रिया और पात्रता तथा ब्याज होती है, नीचे हम आपको पर्सनल लोन के बारे मे बताएगे क्योकी यह आपको बहुत ही कम समय मे और तुरन्त मिल सकेगा।
SBI Personal Loan
उपबल्ध लोन की बात करे तो सबसे सरल तरीके से आपको यह लोन मिलता है, सेल्फ एंप्लॉयड, सैलरीड पर्सन, स्टूडेंट, हाउसवाइफ, बिजनेसमैन, एक आम आदमी भी इस लोन को आसानी से ले सकता है। जिसके लिए कुछ पात्रता के आधार पर ही लोन की प्रक्रिया शुरु होगी। सबसे पहले आपका SBI Bank मे खाता होना अत्यन्त जरुरी है, जिसके बाद ही आपको यह लोन की प्रक्रिया शुरु की जाएगी। कुछ जरुरी बिन्दुओ को ध्यान देना होगा फिर लोन की प्रक्रिया शुरु होगी।
- लोन लेने के लिए व्यक्ति की आयु 21 से 60 वर्ष के बीच होनी आवश्यक है।
- सबसे जरुरी दस्तावेज इनकम प्रूफ के साथ साथ आधार कार्ड का होना आवश्यक है।
- सैलरी कम से कम आपकी 15,000 मासिक होनी चाहिए तभी आपको यह लोन मिलेगा।
SBI Personal Loan पर ब्याज
एसबीआई पर्सनल लोन की ब्याज दरें
WhatsApp Group
Join Now
|
|
एसबीआई एक्सप्रेस क्रेडिट पर्सनल लोन | 10.55%-13.55% प्रति वर्ष |
एसबीआई एक्सप्रेस एलीट योजना | 10.55%-11.30% प्रति वर्ष |
एसबीआई एक्सप्रेस फ्लेक्सी योजना | 10.80%-11.30% प्रति वर्ष |
एसबीआई एक्सप्रेस लाइट स्कीम | 11.55%-14.55% प्रति वर्ष |
एसबीआई क्विक पर्सनल लोन | 10.80%-13.80% प्रति वर्ष |
एसबीआई पेंशन लोन | 11.20% प्रति वर्ष से शुरू |
एक्सप्रेस क्रेडिट इंस्टा टॉप-अप लोन | 12.15% प्रति वर्ष |
नॉन CSP कस्टमर के लिए प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन | 13.55% – 14.05% प्रति वर्ष |
SBI Loan Yono App से पाए
ज्यादातर इन दिनो सभी बैंक अपने खुद के आनलाइन बैंकिग एप जारी करती है, तो अगर आप इस बैंक के ग्राहक है, तो आपको SBI का Yono App इंस्टाल करना होगा जिसकी मदद से आपको आसानी से इसी एप के माध्यम से तुरन्त पैसे भी मिल जाएगे और दस्तावेज सत्यापन भी बडी आसानी से हो जाएगा।
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से SBI YONO App को इंस्टॉल करें.
- अपने मोबाइल नंबर, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग के द्वारा Login करें.
- अपना M-PIN एंटर कीजिए.
- Three Lines पर क्लिक करें और लोन सेक्शन में से Personal Loan को चुने.
- पर्सनल डिटेल भरे जैसे, Residential, Occupation, Monthly Income इत्यादि जानकारी को सबमिट करें.
- आपके सामने Congratulations का ऑप्शन आ जाएगा,
- जहां पर आपको एक Reference No दिया जाता है,
- जिसे आप 15 दिनों के अंदर बैंक शाखा में जाकर, Identify Proof, Address Proof, दो लेटेस्ट फोटो के साथ पर्सनल लोन को प्राप्त कर सकते हैं।
SBI वेबसाईट से लोन कैसे पाए
भारतीय स्टेट बैंक की आधिकारिक वेबसाईट की मदद से आप आसानी से लोन के लिए आवेदन कर सकते है, नीचे हमने सभी कुछ बिन्दुओ मे बताया है, बस आपको ध्यान देने योग्य जरुरी दस्तावेज के साथ साथ जरुरी जानकारी भरनी होगी।
- बैंक ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करें.
- SBI KAVACH Personal Loan, SBI Xpress Credit मे जो लोन चाहिए उस पर क्लिक करें।
- अपनी जरूरत के अनुसार किसी Loan को सेलेक्ट करें.
- More Information पर क्लिक करें. अन्यथा Apply Now पर क्लिक करें.
- अपनी पर्सनल जानकारी, डॉक्युमेंट अपलोड, लोन जानकारी को सबमिट करें.
- सभी जानकारी भरने के बाद Application Form को सबमिट करें.
- आपके Credit History, Credit Score के हिसाब से Loan Offer किया जाता है
- अपने Reference No के साथ अपने नजदीकी एसबीआई शाखा में जाए,
- अपनी डॉक्यूमेंट की वेरिफिकेशन करने के बाद SBI BANK ONLINE PERSONAL LOAN मिल जाएगा आपको।
सारांश
मुझे आशा है, की आपने SBI Personal Loan की प्रक्रिया और इसके आवेदन के कई प्रकार को आपने ध्यानपूर्वक पढ लिया होगा किसी प्रकार की कोई अन्य जानकारी चाहिए तो हमे जरुर बताए तथा सभी कुछ अन्य विस्तृत अपडेट के साथ हमसे बने रहे।