Business Idea : बिजनेस आइडिया आपने बहुत सारे सुने एवं देखे होगे आज हम कुछ बेहतरीन Best Business Idea के बारे मे बताएगे जिसमे आपको Home Based Business Idea व स्मार्ट तरीके से किसी प्रकार से घर मे रहकर ही थोडा बहुत काम करके लाखो कमाया जा सकता है, ऐसे मे बडी संख्या मे लोगो को अब नए नए प्रकार के बिजनेस करने का ज्यादा शौक हो रखा है, अगर आप निवेश करके बिजनेस करना चाहते है, तो कई प्रकार के व्यापार है, पर अगर आप बिना निवेश करना चाहते है तो जो हम नीचे प्रस्तुत करेगे उसको ध्यान देना होगा आपको।
अच्छे व्यापार को शुरु करने के लिए सबसे पहले व्यापार के बारे मे जानना होगा कि आपने अगर बिजनेस बना लिया तो उसकी जररुत कहा और कैसी है, तो आपको कम निवेश वाले व्यापार मे शादी विवाह, मैरिज हाल, पार्टी, फंक्शन आदि मे डेकोरेशन वाला बिजनेस काफी ज्यादा पापुलर हो रहा है, बहुत ही कम निवेश के साथ यह शुरु होने वाले व्यापारो मे है।
Best Business Idea
शादी विवाह एवं पार्टियो के लिए अब शहरो तथा ग्रामीण इलाको के लोग भी काफी ज्यादा डेकोरेशन करवाने लगे है, जिससे आपने देखा ही होगी की इसकी कितनी ज्यादा डिमांड है, आपको इस बारे मे यह ध्यान देना होगा की डेकोरेशन मे लगने वाले सामान मात्र 1 लाख रुपये से कम की लागत मे आपको मार्केट मे मिल जाएगा ज्यादा चर्चित मार्केट मे यह सस्ते मे मिलेगे जिसमे आपको रा मटेरियल की बात करे तो झालर, फ्लास्टिक फूल, बुके, कपडे, डेकोरेशन आइटम्पस, झरना, फागिंग आदि बहुत कुछ खरीदना होगा।
डिमांड की बात करे तो अगर आपने अपने यह सामान मे निवेश करके ले लिया तो आपको अपनी पहचान बनाने के लिए अपने नजदीक किसी शादी, फंक्शन, पार्टी मे बढिया डेकोरेशन करना होगा इसके बादले आप किसी अन्य के मुकाबले कम चार्ज लेगे तो शुरुआत मे ज्यादा बेहतर होगा फिर किसी अन्य हुनरमंद डेकोरेशन करने वालो को 1 दिन के लिए हायर कर ले अच्छी सजावट के लिए 24 घण्टे के बाद यह कार्य भी पूरा हो जाएगा और आपको कुछ ही समय का बढिया पैसे भी मिल जाएगे।
Business Idea शुरु करें और कमाए
इस शादी, पार्टी से सम्बन्धित एक प्रचलित व्यापार इन दिनो चर्चा मे है, आपको कुछ प्रचलित कैरेक्टर के सूट लेने होगे जो बच्चो को ज्यादा पसंद आते है, जैसे मोटू, पतलू, टाम एंड जेरी जैसे कैरेक्टर के सूट की डिमांड बहुत ही ज्यादा शादियो एवं पार्टियो मे रहती है, आपको यह खरीदने के बाद केवल 3 से 4 घंटे के लिए किसी व्यक्ति को हायर करना होगा उन्हे यह पहनाकर आप आसानी से प्रत्येक पंक्शन के 2 से 3 हजार रुपये तक चार्ज कर सकते है।
ऊपरोक्त मे दिए गए व्यापार इन दिनो बहुत ही ज्यादा चर्चा मे है, बस आपको अपने व्यापार को शुरु कर देना है, मात्र कुछ घंटो के लिए लाखो रुपये तक आपको इस व्यापार मे मिल सकते है।