Google Pay Loan : गुगल अपने प्रोडक्ट को बहुत ही बढिया और लोगो की जरुरत के हिसाब से बनाया जाता है, पर अभी हाल ही मे Google द्वारा जारी अपने भारतीय पेमेंट एप मे लोन भी देने की योजना बनाई और इसे दिवाली के मौके पर कुछ आफर्स सहित अन्य चीजो पर ध्यान देकर मार्केट मे उतार दिया है, ऐसे मे अगर आप भी गुगल पे युजर्स है, तो आपको लिए यह बहुत ही जोरदार खबर हो सकती है, क्योकी जारी नए लोन प्रक्रिया के साथ इसके EMI सहित अन्य दस्तावेजो के विषयो से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी बताई गई है, कैसे और किस प्रकार आप इस लोन को प्राप्त कर सकते है।
इस लोन को गुगल भारत मे डीएमआई फाइनेंस लिमिटेड (DMI Finance Limited) द्वारा मिलकर भारत मे व्यापारियो के साथ साथ आम नागरिकोक के लिए भी जारी किया जाएगा तथा ब्याज और EMI को अन्य लोन की तुलना मे काफी ज्यादा कम होगा तथा सीमित दस्तावेज व प्रक्रिया के बाद स्विकृति भी जल्द ही दे दी जाएगी।
दरसअल, अभी छोटे व्यापारियो को केवल गुगल मार्चेंट पेमेंट की तरफ से केवल 15 हजार रुपये तक का लोन दिया जाएगा जिसके बाद ही कुछ दिनो मे इसकी समय सीमा को बढाया जाएगा बैंको की तुलना मे लोगो को इससे काफी जल्दी और कम ब्याज पर लोन की सुविधा मिलेगी। ऐसे मे इस प्रकार के लोन प्री-अप्रूव्ड होते हैं और ये आपको आसानी से मिल जाते हैं, धीरे धीरे इसको 15 हजार से बढाकर 1 लाख रुपये तक किया जा सकता है।
गुगल लोन के बारे मे
गुगल ने इस लोन को सैसे लोन का अभी नाम दिया है, जिसमे टियर 2 शहरो से शुरु किया गया है, जारी नियम व शर्तो के अनुसार यह लोन उन्हे मिलेगा जिनकी मंथली इनकम 30,000 महीना है, केवल वे ही इस लोन को आसानी से पा सकते है, और उनके सिविल स्कोर को देखकर तथा अन्य पिछले लोन के आधार पर ही मिलेगा।
जारी किए गए सैशे लोन मे ग्राहको को 111 रुपये मासिक EMI की सुविधा गुगल पे की तरफ से दी जाएगी इसलिए, इसके लिए दिए जाने वाली निर्देशो के अनुसार समयाअवधि की बात करे तो 7 से 12 दिन के अन्दर लोन को अप्रुव्ड किया जाएगा। पर आपको पहले से गुगल पे का युजर्स होना जरुरी है।
गुगल पे लोन दस्तावेज
लोन आप चाहे जहॉ कही से भी लेते है, तो आपको आपका सिविल देखकर ही लोन दिया जाएगा पर कुछ जरुरी दस्तावेज भी लोन देने वाली कम्पनीयो द्वारा लिए जाते है। ऐसे मे Google Pay Loan पाने के लिए आपको भारत का नागरिक होना चाहिए तथा 21 वर्ष की आयु होनी आवश्यक है। एक्टिव बैंक खाता के साथ साथ बैंक से लेन देन अच्छा होना चाहिए।
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र (पैनकार्ड)
- बैंक स्टेटमेंट (3 महीने का)
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
Google Pay Loan सम्बन्धित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट से समुचित अन्य जानकारी ले सकते है। Click Here